29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की मौत, सीएचसी में हंगामा

परिजनों का आरोप. घंटों तड़पती रही वृद्धा, डॉक्टर नदारद डेढ़ घंटे बाद डॉ अरुण कुमार पहुंचे सीएचसी चिकित्सक के तबादले व स्वास्थ्य सेवा में सुधार की मांग बीडीओ व थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत करौं : समुचित इलाज के अभाव में करौं के मंडल टोला की चांदमनी हेम्ब्रम (60) की शुक्रवार […]

परिजनों का आरोप. घंटों तड़पती रही वृद्धा, डॉक्टर नदारद

डेढ़ घंटे बाद डॉ अरुण कुमार पहुंचे सीएचसी
चिकित्सक के तबादले व स्वास्थ्य सेवा में सुधार की मांग
बीडीओ व थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत
करौं : समुचित इलाज के अभाव में करौं के मंडल टोला की चांदमनी हेम्ब्रम (60) की शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौं में तड़पते हुए जान चली गयी. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक के नहीं रहने के कारण चांदमनी का इलाज नहीं हो सका. परिजनों ने बताया कि चांदमनी दोपहर के खाना खाने के बाद अचानक बेहोश हो गयी. आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौं लाया गया. जहां मौके पर एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. चिकित्सकों की काफी खोजबीन की जब कोई नहीं मिले तो उपस्थित एएनएम ने महिला को ऑक्सीजन लगाया. करीब डेढ़ घंटे बाद डा अरुण कुमार सीएचसी पहुंचे.
परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गयी. इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पहुंचे व हो-हंगामा करने लगे. सूचना पाकर बीडीओ अखिलेश कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह पहुंचे व ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत किया. ग्रामीणों ने डा अरूण कुमार शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की.
ग्रामीणों के आक्रोश को देख बीडीओ द्वारा पत्र बना कर पुलिस अभिरक्षा में डा अरुण को चिकित्सीय जांच के लिए देवघर भेजा गया. परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये. बताते चलें कि छह माह पूर्व भी इलाज में लापरवाही के कारण एक बच्ची की मौत हो गयी थी. करौं सीएचसी में आये दिन स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने उक्त चिकित्सक के तबादले की मांग की है. कहा कि स्वास्थ्य सेवा में सुधार नहीं हुआ तो स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ दिया जायेगा.
कहते हैं चिकित्सक
कुछ समय के लिए ही खाना खाने करौं बाजार गये थे. मरीज की गंभीरता को लेकर उन्हें किसी ने सूचना नहीं दी. लापरवाही और शराब सेवन का आरोप पूरी तरह निराधार है.
डा अरुण कुमार, चिकित्सक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें