Advertisement
दूबे पूजा: धूमधाम से हुई डकाय बाबा दूबे की वार्षिक पूजा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सारवां: सोमवारी के अवसर पर क्षेत्र के विषहरणदेव के रूप में प्रख्यात बाबा दूबे मंदिर डकाय में वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर क्षेत्र के अलावा बिहार, बंगाल से भारी संख्या में बाबा पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सुबह से ही पूजा करने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. […]
सारवां: सोमवारी के अवसर पर क्षेत्र के विषहरणदेव के रूप में प्रख्यात बाबा दूबे मंदिर डकाय में वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर क्षेत्र के अलावा बिहार, बंगाल से भारी संख्या में बाबा पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सुबह से ही पूजा करने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
व्यवस्था संचालन में पूजा समिति के साथ सारवां थाना प्रभारी पीके यादव, एसआई बरमेश्वर पाठक , बेचन पासवान, बैजनाथ सिंह के साथ पुलिस के जवान सुरक्षा में डटे रहे. इस अवसर पर भक्तों द्वारा अक्षत के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पकवान अर्पित किये गये. सैकड़ों ब्राह्मणों का जेवनार गांवों से लाये गये दूध से खीर बना कर किया गया. इस अवसर पर विशाल मेला लगा. महिलाओं ने अपने अनुसार सौंदर्य प्रसाधन खरीदे. वहीं बच्चाें ने तारामाची, कठघोड़वा का आनंद उठाया. इस अवसर पर हजारों बकरों की बलि दी गयी.
पूजा संचालन में समिति के सदस्यों ने अहम योगदान दिया. क्षेत्र के पहरीडीह गांव में बाबा दूबे की वार्षिक पूजा पंडित धनंजय मिश्र की देखरेख में पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव श्रीकांत सिंह एवं उमाकांत झा के द्वारा संपन्न करायी गयी.
पूजा में पहरीडीह, रतुरा, पहारिया, भैयाडीह, गिधंडा, राउतडीह, टिकोरायडीह, बढेता, मृगबांधी,भोथरा आदि गांवों अपने परिवार की खुशहाली की कामना की. मौके पर पायस भोजन का जेवनार कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement