उन्होंने आवेदन में कहा है कि एक सप्ताह पहले उन्होंने जसीडीह बाजार स्थित चंदा देवी एसबीआई एटीएम से पांच हजार रुपये की निकासी की थी. निकासी के दौरान एटीएम काउंटर रूम के अंदर तीन युवक पहले से मौजूद थे. पैसे निकालने के बाद वे घर चले गये. इस क्रम में 12 अगस्त को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके एटीएम से एक बार में 25 हजार की निकासी कर ली गयी है. इसके बाद जब वे एटीएम से मिनी स्टेटमैंट निकाले तो पता चला कि इसके पहले भी 16 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.
इस तरह कुल 41 हजार रुपये की अवैध निकासी उनके खाते से कर ली गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. ज्ञात हो की इसके पहले भी इस एटीएम से कई ग्राहक के खाते से अवैध निकासी की शिकायत मिल चुकी है.