14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विडंबना : जब खेल से हो खिलवाड़ तो कैसे निकलें बेहतरीन खिलाड़ी

देवघर : जिले में खेल के लिए आवश्यक संसाधनों का अभाव है. स्टेडियम में खिलाड़ियों को न घास वाला मैदान, न ट्रैक, न टर्फ है. न शौचालय, न पैवेलियन और न ड्रेसिंग रूम. न खेल सामग्री है अौर न ही शारीरिक मजबूती के लिए अत्याधुनिक जिम की सुविधा है. बरसात में तो स्टेडयिम कीचड़ से […]

देवघर : जिले में खेल के लिए आवश्यक संसाधनों का अभाव है. स्टेडियम में खिलाड़ियों को न घास वाला मैदान, न ट्रैक, न टर्फ है. न शौचालय, न पैवेलियन और न ड्रेसिंग रूम. न खेल सामग्री है अौर न ही शारीरिक मजबूती के लिए अत्याधुनिक जिम की सुविधा है. बरसात में तो स्टेडयिम कीचड़ से भर जाता है. कई हिस्सों में पानी जमा हो जाता है. इन समस्याओं के कारण खिलाड़ियों की नैसर्गिक प्रतिभा उभरकर सामने नहीं आ पाती. हालांकि इनमें से कुछ एक खिलाड़ी अपवाद भी हैं. जिन्होंने संसाधनों के अभाव में भी राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल में अपनी पहचान बना चुके हैं.

इनमें से क्रिकेट के क्षेत्र में बंपास टाउन निवासी शुभम सिंह नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए, झारखंड स्टेट अंडर-19 क्रिकेट के लिए शुभम, विकास झा और मनीष कुमार का चयन होना इसका उदाहरण है. नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए देवीपुर के युवक अजय कुमार, इंटरनेशनल ताइक्वांडों के लिए अमित कुमार सहित कई अन्य खिलाड़ी व कबड्डी के खेल में आधा दर्जन खिलाड़ी प्रांतीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर खुद का अौर देवघर जिले का नाम रोशन करते रहे हैं.
प्रखंड स्तर पर भी यही आलम : जिला मुख्यालय के कुमैठा में बीते कई वर्षों से मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण चल रहा है. मगर स्टेडियम हैंडअोवर की प्रक्रिया में अब भी दो-तीन माह इंतजार करना पड़ सकता है. कुछ यही आलम प्रखंड क्षेत्रों-मोहनपुर, सारठ, मारगोमुंडा आदि का भी है. जहां सरकारी स्तर पर लाखों-करोड़ों खर्च किये जाने के बावजूद स्टेडियमों का निर्माण तो हुआ. मगर वह खिलाड़ियों को समुचित सुविधा मुहैया करा पाने में अक्षम है. पालोजोरी प्रखंड में पर्यटन व खेल विभाग की अोर से स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. मगर कब तक यह पूरा होगा, यह बड़ा सवाल है.
कहते हैं डीएसए सचिव
केके स्टेडियम व अन्य स्टेडियमों के विकास के लिए पर्यटन व खेल विभाग से पत्राचार किया गया है. केके स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए खेल विभाग की अोर से जिला परिषद को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. ताकि ग्राउंड समतल हो सके. इसके अलावा डीएसए की अोर से स्टेडियम में दशहरा तक मल्टी जिम इंस्टॉल किया जायेगा. साथ ही कुमैठा में स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निर्माण खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा.
– आशीष झा, सचिव, डीएसए, देवघर
कहते हैं खेल पदाधिकारी
यह बात सही है कि जिले में आधारभूत संरचना का अभाव है. खिलाड़ियों को दिये जाने वाली सुविधाअों को बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर से पत्राचार कर दिशा-निर्देश मांगा गया है. वहीं कुमैठा स्थित मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम का दो से तीन माह के अंदर हैंडअोवर हो जाने से खिलाड़ियों को सुविधा मिल सकेगी.
– प्रवीण कुमार प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें