17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल : शंकरा मिशन स्कूल में खेलो भारत खेलो के तहत हुई कुश्ती प्रतियोगिता, पहलवानों ने दिखाये दांव-पेच

जसीडीह: पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर जसीडीह के शंकरा मिशन हाई स्कूल में रविवार को जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन व सचिव सुजीव कुमार झा ने किया. प्रतियोगिता में जिले भर के 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान […]

जसीडीह: पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर जसीडीह के शंकरा मिशन हाई स्कूल में रविवार को जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन व सचिव सुजीव कुमार झा ने किया. प्रतियोगिता में जिले भर के 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि जिले में खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जरूरत है उसे आगे लाने की.

प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के महासचिव बेदानंद सिंह व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभयानंद झा ने पुरस्कृत किया. इसके अलावा कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर हरिकिशोर सिंह, सुप्रीति सिंह, राजकुमार सिंह, अभिषेक सौरभ, बमभोले साह, रोहित कुमार, पार्थ सारथी, प्रकाश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

ओवरऑल विजेता : कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जसीडीह व द्वितीय स्थान पर मागोमुंडा की टीम रही. वहीं कबड्डी में मागोमुंडा प्रथम व द्वितीय स्थान पर जसीडीह तथा खो-खो प्रतियोगिता में मधुपुर प्रथम व देवघर द्वितीय स्थान पर रहा.
कुश्ती के विजेता (क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय)
32 किलोग्राम भार वर्ग : गौतम कुमार, अमन राज व अभिषेक कुमार
35 किलोग्राम भार वर्ग : गौतम कुमार, रौनक देव व विकास कुमार
41 किलोग्राम भार वर्ग : सुंदर कु., दशरथ कु., आलोक राज व आदित्य सिंह
45 किलोग्राम भार वर्ग : धीरज कुमार, रूपेश कुमार व अभय प्रताप सिंह
46 किलोग्राम भार वर्ग : अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार व शुभम कुमार
49 किलोग्राम भार वर्ग : शिवम सिंह, अभिषेक कुमार व आदित्य सिंह
50 किलोग्राम भार वर्ग : सुरेन्द्र कुमार, युगल कुमार व बीरेन्द्र कुमार
54 किलोग्राम भार वर्ग : शुभम सिंह, अर्पित कुमार व आशीष पांडे
55 किलोग्राम भार वर्ग : नितेश कुमार, सुमित कुमार राय व नमन कुमार
57 किलोग्राम भार वर्ग : प्रमोद कुमार, राजन कुमार व रौनक कुमार
58 किलोग्राम भार वर्ग : शिवम सिंह, अंश देव व सूरज तिवारी
61 किलोग्राम भार वर्ग : अर्जुन दास, आकाश कुमार व नीरज देव
69 किलोग्राम भार वर्ग : सत्यम कुमार भाटिया
70 किलोग्राम भार वर्ग : देवाशीष कुमार, अमरेन्द्र कुमार व मंतोष कुमार
86 किलोग्राम भार वर्ग : नीतीश कु सिंह, अभिषेक राय व कृष्णा कुमार
97 किलोग्राम भार वर्ग : निलेश सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें