हादसा. ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक ने खोया संतुलन, मारी टक्कर
Advertisement
सारठ में दुर्घटना, महिला की मौत
हादसा. ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक ने खोया संतुलन, मारी टक्कर सारठ बाजार : सारठ-पालोजोरी मुख्य पथ पर बसाहा के समीप सड़क दुर्घटना में तेलंगा निवासी सलीमा बीबी (46) गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में दर्जनों की संख्या में लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. उस दौरान सलीमा तड़प रही थी. समय पर इलाज नहीं […]
सारठ बाजार : सारठ-पालोजोरी मुख्य पथ पर बसाहा के समीप सड़क दुर्घटना में तेलंगा निवासी सलीमा बीबी (46) गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में दर्जनों की संख्या में लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. उस दौरान सलीमा तड़प रही थी. समय पर इलाज नहीं होने के कारण महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन सिंह व पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस बल घटनास्थल पहुंची. थाना प्रभारी द्वारा एंबुलेंस भी भिजवा दिया गया था, लेकिन महिला की मौत हो गयी थी. सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंचे व रोने-बिलखने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला सड़क के किनारे से जा रही थी तभी विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे गिट्टी लदे 12 चक्का ट्रक ने धक्का मार दिया. घटनास्थल के बगल के खेतों में काम कर रहे किसानों व मजदूरों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रक चालक ने गाड़ी उनकी तरफ मोड़ दिया. डर से लोग सड़क से हट गये तथा ट्रक भाग निकलने में सफल रहा.
परिजनों ने बताया कि सलीमा का निकाह बामनगामा निवासी युसूफ शेख के साथ हुआ था और उसका एक पुत्र भी हैं. शौहर के इंतकाल के बाद वह धावा पंचायत के तेलंगा स्थित मायके में ही रह रही थी.
मुआवजा मिलने के बाद हटाया जाम
घटना के बाबत आक्रोशित ग्रामीणों ने सारठ-पोलोजोरी मुख्य पथ तीन घंटा तक सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी थी. हालांकि एंबुलेंस को जाने दिया गया. जाम के कारण लोग परेशान रहे. सूचना मिलते ही मुखिया इन्तियाज अंसारी व अन्य ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बीडीओ व सीओ को दी गयी. जिसके बाद सारठ व पालोजोरी पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. अंचल निरीक्षक ने घटनास्थल पहुंच कर सरकारी प्रावधान के अनुरूप सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया
पुलिस निरीक्षक बीके सिंह द्वारा परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन परिजन मानने के लिए तैयार नहीं थे. परिजन मौके पर ही मुआवजा की मांग पर अड़े थे. परिजनों ने कृषि मंत्री से बात की तो उन्हें विवेकानंद अनुदान निधि से सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया.
तीन घंटा तक बाधित रहा आवागमन, सड़क जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement