Advertisement
नीमा मिश्र हत्याकांड: शनिवार को मारी गयी थी गोली, दो हत्यारोपितों ने काेर्ट में किया सरेंडर
देवघर: नीमा मिश्र हत्याकांड के दो नामजद आदर्श झा व संदीप तुरी ने पुलिस की बढ़ती दबिश के बाद सोमवार को सीजेएम केके प्रसाद की अदालत में सरेंडर कर दिया. जिन्हें कोर्ट के आदेश पर मंडल कारा भेज दिया गया. कोर्ट में पुन: दोनों आरोपितों की पेशी के लिए अगली तिथि पांच अगस्त को मुकर्रर […]
देवघर: नीमा मिश्र हत्याकांड के दो नामजद आदर्श झा व संदीप तुरी ने पुलिस की बढ़ती दबिश के बाद सोमवार को सीजेएम केके प्रसाद की अदालत में सरेंडर कर दिया. जिन्हें कोर्ट के आदेश पर मंडल कारा भेज दिया गया. कोर्ट में पुन: दोनों आरोपितों की पेशी के लिए अगली तिथि पांच अगस्त को मुकर्रर की गयी है.
आरोपित आदर्श झा शिवगंगा लेन का जबकि संदीप तुरी रेलवे होलीडे होम कास्टर टाउन का रहने वाला है. इन दोनों के खिलाफ नीमा मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 470/2017 भादवि की धारा 302,120 बी, 34 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
आठ लोगों को बनाया गया है आरोपित
नगर थाना क्षेत्र के सनवेल बाजार निवासी निमा चंद मिश्र की हत्या गोली मारकर 22 जुलाई 2017 को कर दी गयी थी. इस संबंध में नगर थाना में मृतक की ओर से अशीष मिश्रा ने एफआइआर दर्ज कराया है जिसमें आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है. सभी आरोपितों के विरुद्ध गैर जमानती धाराएं लगायी गयी है. अन्य आरोपित अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है.
ये हैं आरोपित
चम्मे परिहस्त
आदर्श झा
आदर्श झा का सगा भाई
सूरज मिश्रा
संदीप तुरी
राजन राजपूत
प्रमोद द्वारी का बेटा
बाबा परिहस्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement