29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर शीघ्र उतरेगी योजनाएं, कार्रवाई का निर्णय

पीएमओ के प्रधान सचिव के साथ बैठक में संताल की योजनाओं पर चर्चा गोड्डा सांसद ने प्रधान सचिव के समक्ष रखी संताल की स्वीकृत योजनाओं के सूची बिंदुवार सभी योजनाओं की प्रगति की दी गयी जानकारी देवघर : रविवार को छुट्टी के दिन प्रधानमंत्री कार्यालय में उनके प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा के साथ गोड्डा सांसद […]

पीएमओ के प्रधान सचिव के साथ बैठक में संताल की योजनाओं पर चर्चा

गोड्डा सांसद ने प्रधान सचिव के समक्ष रखी संताल की स्वीकृत योजनाओं के सूची
बिंदुवार सभी योजनाओं की प्रगति की दी गयी जानकारी
देवघर : रविवार को छुट्टी के दिन प्रधानमंत्री कार्यालय में उनके प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की बैठक हुई. बैठक में संतालपरगना के सभी जिले को पिछड़े की सूची में शामिल करने के बाद, इन जिलों में विकास की गति कैसे तेज हो, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. सांसद ने संताल की स्वीकृत योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही.
इस पर प्रधान सचिव ने कहा कि संताल परगना फोकस एरिया है. यहां की जितनी बड़ी योजनाएं हीं, उसे धरातल पर उतारने के लिए पीएमओ गंभीर है. जिन योजनाओं पर बैठक में चर्चा हुई उसमें देवीपुर का एम्स, कुंडा एयरपोर्ट, देवघर शहर, पारसनाथ, बासुकीनाथ, त्रिकुट, विक्रमशिला, चम्पापुरी, सुलतानगंज के विकास के बारे में विचार विमर्श हुआ.
पीएमओ ने सांसद को योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी दी. इसके अलावा पीएमओ ने रेलवे के पीरपैंती- जसीडीह, गोड्डा-पाकुड़, चितरा- बासुकिनाथ,बटेश्वर पुल, जसीडीह, मधुपुर स्टेशन का विकास, देवघर का चार हजार मेगावाट का पावर प्लांट ,सांस्कृतिक केन्द्र, दूरदर्शन व रेडियो स्टेशन, गंगा से पीने व सिंचाई का पानी, राजमहल फॉसिल्स व दिघरिया पार्क, संस्कृत विश्वविद्यालय, इत्र संस्थान मेहरमा, सैनिक स्कूल गंगटी, सिटी गैस व औद्योगिक केन्द्र व व्यापार केन्द्र को यथाशीघ्र धरातल पर उतारने के संबंध में अावश्यक कार्रवाई करने की बात कही.
संताल के विकास के प्रति गंभीरता दिखाने के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री और पीएमओ के प्रधान सचिव के प्रति अाभार प्रकट किया है.
प्रधानाध्यापक नियुक्ति की उम्र सीमा 30 से 55 वर्ष करने की मांग
झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक, आंदोलन की चेतावनी
प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन पर भड़के शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें