Advertisement
जंगल भूमि पर पीएम आवास का अवैध निर्माण
देवघर: मोहनपुर अंचल क्षेत्र में इन दिनों जंगल भूमि, गोचर भूमि व खास भूमि पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है. सीओ को सूचना दिये जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है. मोहनपुर अंचल के बलियाचौकी मौजा में खाता नंबर 15 व दाग नंबर जंगल भूमि पर अवैध ढंग से प्रधानमंत्री आवास […]
देवघर: मोहनपुर अंचल क्षेत्र में इन दिनों जंगल भूमि, गोचर भूमि व खास भूमि पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है. सीओ को सूचना दिये जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है. मोहनपुर अंचल के बलियाचौकी मौजा में खाता नंबर 15 व दाग नंबर जंगल भूमि पर अवैध ढंग से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है.
बलियाचौकी मौजा के ग्राम प्रधान अनिल पुरी ने एसडीओ को इसकी लिखित शिकायत दी. एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुंडा थाना प्रभारी को अविलंब कार्य राेकने का निर्देश दिया व सीओ से रिपोर्ट मांगी है. ग्राम प्रधान के अनुसार 19 मई को ही जीतेंद्र भारती व उनके चचेरे भाइयों ने उक्त भूमि पर पीएम आवास का निर्माण कार्य चालू कराया गया था. ग्राम प्रधान होने के नाते वे मना करने गये तो बात नहीं मानी. 20 मई को ग्राम प्रधान ने वन विभाग के रेंज अफसर, सीओ व बीडीओ से भी इसकी लिखित शिकायत की. लेकिन एक माह बाद भी सीओ द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. अंत में एसडीओ को सूचना दी.
शिकायत के बाद भी सीओ नहीं करते कार्रवाई
मालूम हो कि मोहनपुर में अवैध निर्माण की सूचना इससे पूर्व भी सीओ को कई बार दिया जा चुका है, बावजूद सीओ द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है. कांवरिया पथ के दुम्मा में शिव भक्त मंडल द्वारा अतिक्रमण कर चहारदीवारी निर्माण से पहले ही इसकी शिकायत हल्का कर्मचारी राजकपूर झा ने सीओ से मिलकर की थी. बावजूद सीओ ने कार्रवाई नहीं की. बाद में डीसी ने निरीक्षण कर चहारदीवारी को तोड़वाया. अगर सीओ पहले ही कार्य पर रोक लगा देते तो चहारदीवारी खड़ी नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement