23 करोड़ की लागत से बनेगा नगर निगम का नया सात मंजिला भवन
सीइओ ने किया जमीन का निरीक्षण
देवघर : नगर निगम का भव्य सात मंजिला कार्यालय राजा बगीचा स्थित बिजली ऑफिस के बगल में बनेगा. इसकी चहारदीवारी का काम शुरू हो गया. शनिवार को सीइओ संजय कुमार सिंह ने भूमि का निरीक्षण किया. उन्होंने कंपनी के अभियंताओं से बातचीत की. उनसे निगम कार्यालय के नक्शे के माध्यम से अद्यतन जानकारी ली. अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस संबंध में सीइओ ने कहा कि भवन 23 करोड़ की लागत से बनेगा. प्रथम चरण में जमीन की घेराबंदी हो रही है. इसके बाद भवन निर्माण कार्य शुरू होगा.
यह 17 हजार वर्गफीट में बनेगा. इसमें मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त व पार्षदों के बैठने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त चैंबर होंगे. बैठक के लिए विशाल मीटिंग हॉल होगा. इसे जुडको कंपनी बनायेगी. नगर विकास विभाग खुद कामों की मोनीटरिंग करेगा. मौके पर कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला, प्रो रामनंदन सिंह, सफाई प्रभारी अजय पंडित आदि मौजूद थे.
