25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : शीघ्रदर्शनम गेट में एक कूपन से कराता था दो लोगों की इंट्री, पॉकेट और जांघिया में रखे 16 कार्ड बरामद

बाबा मंदिर के शीघ्रदर्शनम इंट्री गेट पर फ्लैप बैरियर के एक कर्मचारी द्वारा शीघ्रदर्शनम कूपन की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. इसमें आरोपी एक कार्ड पर दो से तीन श्रद्धालुओं को प्रवेश कराता था और एक्टिव कार्ड को अपने पास रख लेता था.

देवघर बाबा मंदिर के शीघ्रदर्शनम इंट्री गेट पर फ्लैप बैरियर के एक कर्मचारी द्वारा शीघ्रदर्शनम कूपन की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत की. शीघ्रदर्शनम प्रभारी प्रकाश कुमार मिश्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त कर्मचारी के क्रियाकलाप की निगरानी की, तो संदेहास्पद पाया. इसके बाद उसे बुलाकर दंडाधिकारी की मौजूदगी में प्रशासनिक भवन में पूछताछ की गयी. उसने बताया कि वह एक कार्ड पर दो से तीन श्रद्धालुओं को प्रवेश करा रहा था और एक्टिव कार्ड को अपने पास रख लेता था. इस कार्ड को बाद में अवैध तरीके से बेचता था. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पॉकेट से छह कार्ड और जांघिया में रखे 10 कार्ड बरामद किये गये.

पहले से ही करता आया है ऐसा काम

मामले में शीघ्रदर्शनम प्रभारी ने उक्त फ्लैप बैरियरकर्मी बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बंबईया हरलाल गांव निवासी भैरव लाल साह के खिलाफ बाबा मंदिर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, मंदिर थाने की पुलिस ने आरोपी भैरव को हिरासत में ले लिया है. भैरव पर गलत तरीके से शीघ्रदर्शनम कार्ड की चोरी, जालसाजी व छलकपट करते हुए मंदिर दान कोष को क्षति पहुंचाने का आरोप है. पूछताछ में भैरव ने यह भी बताया है कि पहले भी वह ऐसा काम करते आया है. इस संबंध में बाबा मंदिर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बाबा मंदिर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी भैरव को गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को स्वास्थ्य जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश कराया जायेगा.

बता दें कि श्रावणी मेला के दौरान देवघर में विधि व्यवस्था का खास ख्याल रखा जा रहा है. इससे पहले बाबा परिहस्त गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन पिस्तौल सहित आठ गोली, तीन मैगजीन व पांच मोबाइल बरामद किये गये. इधर, शुक्रवार को देवघर श्रावणी मेला क्षेत्र में चलाये गये चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक देसी पिस्टल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से पुलिस टीम ने तीन एटीएम कार्ड, दो मोबाइल व नकद 3700 रुपये भी बरामद किया है.

Also Read: देवघर श्रावणी मेला में एंटी क्राइम चेकिंग, पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें