10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : सात थाना क्षेत्रों में छापेमारी, नौ साइबर आरोपित गिरफ्तार

अपराधी विभिन्न बैंकों के अधिकारी व क्रेडिट कार्ड कंपनी के फर्जी पदाधिकारी बनकर ठगी का शिकार बनाते थे.

देवघर साइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा सहित कुंडा थाना क्षेत्र के नैयाडीह, जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी, देवीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा, करौं थाना क्षेत्र के डिंडाकोली, सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा व सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के रंगामटिया गांव में छापेमारी अभियान चलाकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नौ मोबाइल फोन व 15 सिमकार्ड बरामद किये हैं. इनके पास से बरामद फोन व सिमकार्ड खंगालने पर विभिन्न राज्यों में हुए चार क्राइम के लिंक मिले हैं. गिरफ्तार आरोपितों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी वचनदेव कुमार सहित बिहार के जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के गानवे गांव निवासी रोशन तुरी, सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के खरवाजोरी गांव निवासी दीपक दास, झुनाकी गांव निवासी सुभाष कुमार दास, जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी निवासी रंजीत कुमार दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी अजय महरा, करौं थाना क्षेत्र के डिंडाकोली गांव निवासी टुनटुन कुमार रवानी, सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा गांव निवासी सचिन दास व बंकू दास शामिल हैं.

पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार ली है. आरोपियों ने बताया कि वे एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट जैसे मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड कराकर बैंक डिटेल्स प्राप्त करने के बाद ठगी करते हैं. वे लोग फोन-पे व पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रियेट कराकर डिटेल्स प्राप्त करने के बाद ठगी करते थे. विभिन्न बैंकों के अधिकारी व क्रेडिट कार्ड कंपनी के फर्जी पदाधिकारी बनकर ठगी का शिकार बनाते थे. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कराया व कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel