प्रतापपुर. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर गजवा चेकपोस्ट के पास से 50 लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक जितेंद्र यादव जगनडीह गांव का रहने वाला है. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक देशी शराब लेकर बिहार जाने वाला है. सूचना के आधार पर चेकपोस्ट के पास अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को देख युवक भागने लगा. जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. इस संबंध में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई विनोद तिवारी व कई जिला बल के जवान शामिल थे. विद्यालय से 15450 रुपये नकद व टैब की चोरी टंडवा. थाना क्षेत्र के चट्टीगाड़ीलौंग विद्यालय में चोरों ने मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने विद्यालय के दरवाजा का ताला तोड़ कर पोषाहार मद का 15 हजार 450 रुपये नकद व सरकारी टैब की चोरी कर ली. विद्यालय में चोरी होने जानकारी तब हुई जब बुधवार सुबह शिक्षक विद्यालय पहुंचे. देखा कि विद्यालय के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर प्रवेश करने पर अलमारी में सामान बिखरा पाया गया. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय अवधि के बाद विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, इस पर रोक लगाने की मांग की. पुलिस चोरों की धर पकड़ में लग गयी है. मालूम हो कि 11 अक्तूबर की रात तेलियाडीह स्थित निर्मल टेलीकॉम मोबाइल से एक लाख नकद व चार लाख के मोबाइल की चोरी हुई थी. लगातार चोरी की घटना से लोग परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

