26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करंट लगने से युवक गंभीर, रांची रेफर

ग्रामीणों ने तार जोड़ने व अन्य कार्य के लिए उसे बुलाया था.

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के लोहंडी गांव में हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से शनिवार को एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उसकी पहचान रामवृक्ष साव के रूप में की गयी, जो पिंडारकोण का रहने वाला है. उसे इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया, जहां से रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने तार जोड़ने व अन्य कार्य के लिए उसे बुलाया था. इस दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

कुआं में डूबने से युवक की मौत

सिमरिया. थाना क्षेत्र के जांगी पंचायत के चौराही गांव में शनिवार को कुआं में डूबने से प्रभु यादव (42) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह सुबह जानवर चराने के लिए घर से निकला था. दोपहर तक घर नहीं पहुंचने पर काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कहीं अता पता नहीं चला. इसके बाद अचानक ग्रामीणों के नजर कुएं की ओर गया, तो देखा कि प्रभु यादव कुआं में डूबा हुआ है. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद उसे कुआं से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम छाया हुआ है.

युवक लापता, सनहा दर्ज

चतरा. शहर के किशुनपुर मुहल्ला निवासी रितिक कुमार (पिता डेगन यादव) शनिवार की सुबह से लापता है. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ अता पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में पिता ने सदर थाना में सनहा दर्ज कराया है. आवेदन में कहा हैं कि वह घर से घूमने के लिए निकला, जो शाम तक नहीं लौटा. उन्होंने थाना प्रभारी से पुत्र की खोजबीन में सहयोग करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel