चतरा. शहर के लाइन मुहल्ला स्थित मल्लाह टोली में मंगलवार को निषाद समाज की ओर से देवी पूजा का आयोजन किया गया. यहां मां कुलदेवी महारानी की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष अभिषेक निषाद ने बताया कि समाज के लोग हमेशा नदी, नाला, झील, तालाब, डैम में मछली मारने का काम करते हैं. मां कुलदेवी महारानी लोगों की रक्षा करती हैं. हर साल धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा के पूर्व सोमवार की शाम जागरण का आयोजन किया गया. वहीं लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा के बाद बकरा की बलि दी गयी. पूजा को सफल बनाने में हीरा निषाद, अशोक निषाद, बिरजू निषाद, राजेंद्र निषाद, अन्नु निषाद, सुंदर, प्रेम, राजू, किशोरी, संतोष, विवेक, शुभम, कृष्ण, संजय, जितेंद्र, बिट्टू, विनय, राहुल, दीपक निषाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है