गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय के बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कपिल कुमार ने की, संचालन उप प्रमुख सह भाजपा नेता प्रीतम यादव ने किया. कार्यशाला में जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के उत्थान किया है. मोदी सरकार के 11 वर्ष गौरवपूर्ण होने से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न गांवों में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण व अन्य कार्यक्रम किया जायेगा. कार्यशाला में प्रखंड महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील राणा, सुरेश राणा, वार्ड सदस्य अमरिका दांगी, राजकुमार राजू समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है