इटखोरी. थाना क्षेत्र के बिशनापुर गांव निवासी राजेश कुमार साव की पत्नी शीशम कुमारी (33) गत 11 अगस्त से लापता है. इसे लेकर राजेश कुमार ने इटखोरी थाना में सनहा दर्ज कराया है. बताया कि उनकी पत्नी 11 अगस्त के सुबह दस बजे जेएसएलपीएस की बैठक में शामिल होने की बात कह घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आयी. अपने सभी रिश्तेदारों के घर भी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. महिला चार बच्चों की मां है. सभी बच्चे घर में हैं. महिला का पता अब तक नहीं लगने से घर के लोग परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

