प्रतापपुर. झोलाछाप से इलाज के दौरान रविवार को एक गर्भवती महिला की जान चली गयी. मृतका शोभा देवी (23) पति-रंजय यादव घोड़दौड़ गांव की रहनेवाली थी. परिजनों के अनुसार शोभा देवी की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए हंटरगंज प्रखंड के पांडेयपूरा स्थित झोलाछाप अजय कुमार के पास ले गये. वहां उसकी तबीयत और बिगड़ गयी. स्थिति गंभीर होने से झोलाछाप ने अपने संपर्क के रानीगंज धर्मेंद्र कुमार यादव क्लिनिक ले जाने की बात कही. इसके बाद वहां भर्ती कराया, जहां धर्मेंद्र यादव ने सात माह का गर्भपात कराया. इससे महिला की मौत हो गयी. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि मृतका के घर जाकर मामले की जानकारी ली जायेगी. वहीं झोलाछाप पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है