26 सीएच 16- खोजी कुत्ता से अपह्रत का खोज करते पुलिस. हंटरगंज. थाना क्षेत्र के आसनाडाहा गांव निवासी संजु भारती (30) का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है. वह चार दिन पूर्व घर से डुमरी बैंक पैसा निकासी के लिए गया था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. संजू के भाई संजय भारती ने थाना में अपहरण का आवेदन दिया है. साथ ही हत्या की आशंका जतायी है. बताया कि संजू की पत्नी रीता देवी का अवैध संबंध बोड़ा मोड़ निवासी अरविंद भारती से है. बीच से भाई को हटाने के लिए पत्नी ने ही प्रेमी से मिल कर अपहरण करायी है. पुलिस ने तत्काल रीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान महिला ने पुलिस के समक्ष प्रेमी द्वारा पति को मार कर फेंक देने का बयान दिया. इसके बाद से लगातार शव की खोजबीन की जा रही है. सीआइडी से खोजी कुत्ता मंगा कर लगातार उसकी खोजबीन की जा रही है. लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि संजू का पता नहीं चल पाया है. हरेक तकनीकी एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा. वहीं प्रेमी की भी गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

