18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

थाना के समीप पुलिस ने एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

गिद्धौर. थाना के समीप पुलिस ने एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान सहायक अवर निरीक्षक ने बताया कि एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें कागजात, लाइसेंस आदि की जांच की जा रही है. मौके पर पुलिस बल के जवान शामिल थे. एक ट्रैक्टर जब्त गिद्धौर.सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान से ब्लॉक मोड़ के पास एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है. सीओ ने बताया कि अवैध बालू का उठाव को लेकर गुप्त सूचना मिल रही थी. सूचना के आलोक में एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.थाना में चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक प्रतापपुर. राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को स्कूली बच्चों को लैंगिक अपराध व सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बच्चों को कहा कि इन दिनों नाबालिग किसी को बहकावे आकर चोरी, डकैती, मारपीट समेत कई संगीन अपराध करते हैं, तो जिसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है. किसी के बहकावे एवं छोटी लालच में नही आयें. बच्चो को नशा से दूर रहने को कहा. मौके पर सअनि कासिम अंसारी, प्रधानाध्यापक मनोज रजक, विजय कुमार समेत बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel