टंडवा. अटल बिहारी बाजपेयी की नौवीं पुण्यतिथि पर एनटीपीसी अटल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अटल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अक्षयवट पांडेय ने की, संचालन ईश्वर दयाल पांडेय ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह, विधायक उज्ज्वल दास थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अटलबिहारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किये गये. सांसद ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी भाजपा के आराध्य देव हैं. आजादी के बाद देश की हालत अच्छा नही थी, उस वक्त हमारी पार्टी का उदय हुआ. संस्थापक सदस्य अटलबिहारी बाजपेयी थे. आज टंडवा को पूरे भारत मे अटलजी के कारण जाना जाता है. मोदीजी ने अटल जी के सपनों को पूरा किया. विधायक उज्ज्वल दास ने कहा कि अटलबिहारी बाजपेयी का पूरा झारखंड ऋणी है. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला व पुरुषों के बीच मच्छरदानी व छाते का वितरण किया गया. समापन भाषण अटल सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी उपेंद्र पांडेय ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, मिथलेश गुप्ता, अरविंद सिंह, विनय सिंह, देवंती देवी, संजीव पांडेय, विजय चौबे समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

