सिमरिया. सीबीएसई 10वीं बोर्ड में उदयन पब्लिक स्कूल तेतरमोड़ का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के 25 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, सभी सफल रहे. रिया कुमारी 92.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. इसके अलावा मो तौसीफ 91.2 प्रतिशत के साथ दूसरे, रागिनी कुमारी 80.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. विद्यालय के सचिव डॉ चेतलाल प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज चंद्रा, प्रेमलता चंद्रा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.
प्रबंधन समिति की बैठक में नामांकन को लेकर चर्चा
चतरा. आरडीएस इंटर महाविद्यालय में गुरुवार को प्रबंधन समिति की बैठक सचिव लाला प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से नामांकन से जुड़ी बातों पर चर्चा की गयी. सचिव ने बताया कि सत्र 2025-27 में नामांकन को लेकर फॉर्म का वितरण किया जा रहा है. सीबीएसई, आइसीएसई, जैक बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा के सफल विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. विज्ञान व कला संकाय में 512-512 सीट है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग व अनाथ बच्चों को नामांकन व मासिक शुल्क में विशेष छूट दी जायेगी. मौके पर कॉलेज के कई शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है