हंटरगंज. बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रखंड के औरु गेरुआ पथ में शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सीओ अरुण कुमार मुंडा व थाना प्रभारी प्रभात कुमार कर रहे थे. इसी दौरान अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया किया और इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को दी गयी. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में बालू का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जायेगा, जो लोग इसमें शामिल होंगे, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है