21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर चोरी मामले में दो गिरफ्तार

ट्रेलर चोरी मामले में पुलिस ने सात घंटे के अंदर दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.

चौपारण. ट्रेलर चोरी मामले में पुलिस ने सात घंटे के अंदर दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में ट्रेलर मालिक पवन कुमार यादव (28 पिता, बालेश्वर यादव, ग्राम फुलांग, मयूरहंड) एवं अशोक यादव (40 वर्ष, पिता चांदो यादव, ग्राम मुरुमदाग, इटखोरी, चतरा) का नाम शामिल है. ज्ञात हो कि 25 अगस्त की रात रानीक मोड़ के पास उक्त ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिसमें इलाज के दौरान घायल पिता और पुत्र की मौत हो गयी थी. पुलिस ट्रेलर (एनएल01एसी-6298) को दुर्घटनाग्रस्त बाइक सहित जब्त कर थाना ले आयी थी. ट्रेलर को थाना गेट के पास खड़ा किया गया था. उसी दौरान रात का लाभ उठाकर उक्त लोग ट्रेलर को लेकर फरार हो गये थे. इतना ही नहीं गिरफ्तार ट्रेलर मालिक ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के मकसद से रात में ट्रेलर के नंबर प्लेट बदल दिया था. डीएसपी अजीत कुमार बिमल के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने उक्त ट्रेलर व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को सात घंटे के अंदर नगवां जंगल से बरामद किया था. वहीं घटना के बाद जब्त ट्रेलर थाना गेट के पास से चोरी होने को लेकर मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर जीटी रोड जाम कर दिया था. जाम को हटाने में प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. छापामारी में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, अनि रवि रंजन, बादल महतो व पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel