चतरा. सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी के समीप रविवार की देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में चालक औरंगाबाद निवासी कृष्णा मालाकार बाल-बाल बच गया. चालक के अनुसार ओड़िशा के एंगल (लोहा का सामान) लेकर वह लक्खीसराय जा रहा था. इसी दौरान घाटी में ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को बचाने के क्रम में संतुलन खो बैठा, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. चालक ने कूद कर अपनी जान बचायी. ट्रक पलटने से लोहे का एंगल सड़क पर बिखर गया. इस कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंगल को सड़क से किनारे किया. इसके बाद आवागमन शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है