इटखोरी. प्रखंड कार्यालय सभागार में महिला वार्ड सदस्यों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. यहां सशक्त पंचायत नेत्री अभियान की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक बीसी प्रमोद कुमार ने महिला वार्ड सदस्यों को उनके कर्तव्य व अधिकारियों की जानकारी दी. कहा कि महिलाओं को सशक्त होना है, तभी ग्राम पंचायत सशक्त होगा. उन्होंने कहा कि सशक्त बनकर पंचायत के विकास का आवाज उठा सकेंगे. मौके पर सभी महिला वार्ड सदस्य थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

