झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर गश्ती के दौरान अवैध बियर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में गया जी के आतोपुर निवासी रौशन कुमार (पिता-अनिल प्रसाद) गया जी के केंदुआ संजीत कुमार (पिता-रूपू यादव) तथा गया जी के ही राम कुमार शामिल है. गिरफ्तार युवकों के पास से 48 बोतल बियर बरामद की गयी. गश्ती दल का नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार कर रहे थे. कार्रवाई में सहायक उप-निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दूबे, आरक्षी पूरनचंद मीना आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

