चतरा. झारखंड सरकार तीन मार्च को बजट पेश कर रही है. इसे लेकर सभी वर्ग के लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें है. बजट कैसा हो और बजट से क्या उम्मीद है, इस पर आम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा कि बजट आम लोगों के हित में होना चाहिए. सभी वर्ग के लोगो को बजट से लाभ मिलना चाहिए. चुनाव के दौरान किये गये वादा को पूरा करने वाला बजट होना चाहिए. गैस सिलिंडर, पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी लाये.
मूलभूत सुविधा बहाल करने वाला हो : अजय केशरी
अजय केशरी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत अन्य समस्या से लोगों को राहत पहुंचाने वाला बजट होना चाहिए. सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये. चुनाव के दौरान किये वादा को पूरा कर गैस के दामों में कमी लाये.
आम लोगों को राहत देने वाला हो : शिशिर
शिशिर जायसवाल ने कहा कि बजट में आम लोगो को राहत देने वाला बजट हो. खास कर दैनिक उपयोग की वस्तुओं का दाम कम हो, ताकि महंगाई लोगों को परेशान न करे. चुनाव के दौरान किये गये वादे पर ध्यान में रख कर बजट पेश करें.
मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान हो : विकास
विकास कुमार गुप्ता ने कहा कि बजट में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष नजर रखना चाहिए. दैनिक वस्तुओ का दाम कम हो, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने वाला बजट सरकार को पेश करना चाहिए.लोगों की सुविधा वाला बजट हो : दीनबंधू
दीनबंधू सोनी ने कहा कि मध्यम वर्ग के लोगो की सुविधा व सुरक्षा का विशेष ख्याल बजट में होना चाहिए. लोगों को हर तरह की सुविधा मिले, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य मूलभूत सुविधा बहाल करने वाला बजट हो.सामान्य वर्ग के लोगो को राहत पहुंचाये : प्रविंद
प्रविंद सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किये जाने वाला बजट में सामान्य वर्ग के लोगों को राहत मिले. सभी वर्ग के हितों का ख्याल रखते हुए बजट पेश हो, ताकि लोगों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े. पेट्रोल, डीजल के दामो में कमी लाये.शहरी विकास पर ध्यान दिया जाये : अनूप
अनूप जायसवाल ने कहा कि बजट में शहर के विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए. पार्किंग की व्यवस्था आवश्यक है. सभी वर्ग के लोगो को बेहतर सुविधा मिले. बजट ऐसा पेश हो, जिसमें गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है