13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा में शान से फहरा तिरंगा, बच्चों ने दिखा देशभक्ति का जज्बा

जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया. ज

चतरा. जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया. जहां उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने झंडोत्तोलन किया. इसके पूर्व डीसी व एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण कर सलामी दी. समारोह में विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज के दिन हम सभी भारतीयों के लिए स्वर्णिम क्षण है. यह न केवल स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान को स्मरण करने का अवसर हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को पुन दृढ़ करने का संकल्प है. स्वतंत्रता संग्राम में चतरा के धरती पर अमर शहीद सुबेदार नादिर अली खान, जयमंगल पांडेय समेत कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी थी. उन्होंने जिले में संचालित योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, भारतमाला, मंईयां सम्मान योजना, शिक्षा, रोजगार व आजीविका, कृषि व पशुपालन, पेयजल एवं स्वास्थ्य समेत अन्य योजनाओ की जानकारी दी. मौके पर जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्य कार्यक्रम में झंडोत्तोलन के पूर्व उपायुक्त ने समाहरणालय में झंडोत्तोलन, फांसीहारी तालाब स्थित स्मारक स्थल पर झंडोत्तोलन व माल्यार्पण, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, रेडक्रॉस भवन में झंडोत्तोलन, शहीद विनय भारती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

पुलिस लाइन में एसपी ने किया झंडोत्तोलन: पुलिस लाईन में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही परेड का निरीक्षण कर सलामी दिया. बेहतर कार्य करने वाले सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार, इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह, कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel