चतरा. जिले में 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलेगा. अभियान को लेकर जिले में 1486 बूथ बनाये गये हैं. प्रत्येक बूथ पर सहिया व सेविका लोगों को फाइलेरिया की दवा पिलायेंगी. यह जानकारी सीएस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में डब्लूएचओ के राज्य के नोडल पदाधिकारी डॉ अभिषेक पॉल ने दी. उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से ही फाइलेरिया उन्मूलन किया जा सकता है. वीवीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार ने कहा कि सरकार ने 11.57 लाख 194 लोगों को फाइलेरिया की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. अभियान को लेकर 156 सुपरवाइजर सक्रिय रहेंगे. स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों व बूथों पर फाइलेरिया की दवा पिलायी जायेगी. दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं करना है. 10 अगस्त को अस्पताल परिसर में उपायुक्त कीर्तिश्री जी अभियान की शुरुआत करेंगी. मौके पर जिला महामारी पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, डीपीएम संगीता एक्का समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

