कुंदा(चतरा). चतरा के एनडीए विधायक जनार्दन पासवान गुरुवार को कुंदा प्रखंड के लिए अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है. जितेंद्र कुमार शौंडिक को प्रखंड कार्यालय व पुलिस विभाग और अखिलेश प्रसाद यादव को अंचल व कल्याण विभाग से संबंधित जिम्मेवारी सौंपी है. विधायक ने पत्र जारी किया है. कहा कि कुंदा प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विभागीय बैठकों व योजनाओं के क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए प्रतिनिधि बनाया गया है. उनकी अनुपस्थिति में प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे. विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर लोगों ने बधाई दी है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक ने पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता को अपना प्रतिनिधि बनाया है. जितेंद्र कुमार शौंडिक ने कहा कि विधायक व पार्टी के हर दायित्व को ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करेंगे. बधाई देनेवालों में कुंदा पंचायत मुखिया मनोज कुमार साहू, गंदौरी साव, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोक्ता, दिव्या भोक्ता, घनश्याम यादव, अनिता देवी, मनोज कुमार यादव व रवि कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है