15 सीएच 4- सजा बर्तन दुकान 5- बाईक शोरूम 6- दुर्गेश शर्मा 7- राजू कसेरा 8- राजकुमार उर्फ राजू 9- गुड्डू आलम चतरा. धनतेरस शनिवार को है. इसे लेकर अभी से ही बाजार सजने लगा है. दुकानों में दुकानदार पर्याप्त समान लाकर रखे हैं. सामान की बुकिंग जारी है. बाइक व अन्य वाहनों की बुकिंग भी की जा रही है. धनतेरस को लेकर ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिया जा रहा है. बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, बाइक शोरूम, ट्रैक्टर व चार पाहिया वाहनों के शोरूम, ज्वेलर्स दुकान समेत अन्य दुकान सज धजकर तैयार है. दुकानदारों को इस बार जीएसटी स्लैब में बदलाव होने से बाजार रहने की उम्मीद जता रहे हैं, तो कुछ दुकानदार महंगाई का असर धनतेरस बाजार में रहने की बात कही है. धनतेरस पर अच्छा बाजार रहने की उम्मीद : दुर्गेश शर्मा जतराहीबाग स्थित राशू होंडा शोरूम संचालक दुर्गेश शर्मा ने कहा कि इस बार 100 बाइक व स्कूटी बिकने की उम्मीद है. अब तक 28 बाइक व स्कूटी की बुकिंग हो गयी है. जीएसटी के स्लैब में बदलाव होने के कारण छह हजार से 15 हजार तक कम होने के कारण ग्राहकों में उत्साह देखा जा रहा है. पिछले बार की तुलना इस बार अच्छा बाजार रहने की उम्मीद है. महंगाई का असर दिखने की उम्मीद : राजू कसेरा केशरी चौक स्थित राजू बर्तन दुकान के दुकानदार राजू कसेरा ने कहा कि सामान का दाम बढ़ा हुआ है. जिसके कारण बाजार फीका दिख रहा है. इस बार धनतेरस में महंगाई का असर दिखने लगा है. जीएसटी स्लैब कम होने से बर्तनो के दामो में कोई कमी नहीं हुई है. एक ओर जीएसटी का स्लैब कम हुआ है, लेकिन अब दाम बढ गया है. ग्राहकों में दिख रहा हैं उत्साह : गुड्डू आलम सिमरिया के सोनी ऑटोमोबाईल्स बजाज के संचालक गुड्डू आलम ने कहा कि इस बार धनतेरस को लेकर ग्राहको में उत्साह देखा जा रहा है. अभी तक 10 से अधिक बाइक का बुकिंग हुई है. ग्राहकों को दस प्रतिशत जीएसटी, पांच प्रतिशत कंपनी के द्वारा छूट का लाभ मिल रहा है. एक हेलमेट, दस ग्राम चांदी का सिक्का ग्राहक को दिया जायेगा. ऑनलाइन बाजार दुकानदारों को पहुंचा रहा है नुकसान : राजकुमार रामनगर स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक राजकुमार उर्फ राजू ने कहा कि ई-कॉमर्स बाजार ने दुकानदारो को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. धनतेरस को लेकर अब तक एक भी सामान की बुकिंग नहीं हुई है. सभी लोग ऑनलाईन सामान की खरीदारी कर रहे हैं. इसलिए बाजार में धनतेरस को लेकर रौनक नहीं दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

