चतरा. केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन व विदेश राज्य मंत्री कीर्तवर्धन सिंह गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक की, जिसमें सांसद कालीचरण सिंह, डीसी रमेश घोलप समेत कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य मामले से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी. मंत्री ने कहा कि यह जिला आकांक्षी जिला में आता है. विकास की गति तेज करने को लेकर बैठक की गयी है. जिले का 60 प्रतिशत हिस्सा जंगल है. जिले का विकास करना है और वन को भी सुरक्षित रखना है. यहां डैम का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिले के विकास का कार्य जानने के लिए भेजा है. उपायुक्त ने जिले में संचालित स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, बुनियादी ढांचा, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास के क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी दी. आकांक्षी जिला व प्रखंड का कंपोजिट स्कोर व डेल्टा रैंक के संबंध में बताया. कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में एएनसी टेबल, वजन मशीन उपलब्ध करायी गयी है. अस्पताल व सामुदायिक केंद्रों में डीएमएफटी से कई उपकरण व कर्मी उपलब्ध कराये गये हैं. बैठक में विधायक जनार्दन पासवान, कुमार उज्ज्वल, बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीएफओ, एसी, डीआरडीए डायरेक्टर, सीएस समेत कई उपस्थित थे. बैठक के बाद मंत्री तपेज स्थित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया. कहा कि बंजर पड़े कृषि क्षेत्रों को समेकित कृषि प्रणाली मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो सराहनीय है. टपक सिंचाई व मलचिंग द्वारा की जा रही अमरूद, ड्रेगन फ्रूट्स, तरबूज की खेती के साथ-साथ मधुमक्खी पालन का निरीक्षण किया. मौके पर महिला किसानों के बीच मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है