10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे आरक्षण केंद्र के जर्जर भवन के मामले पर विभाग ने बरती गंभीरता

जिले के एकमात्र रेलवे आरक्षण केंद्र के जर्जर भवन और खराब सिस्टम के मामले में रेलवे विभाग ने संज्ञान लिया है.

चतरा. जिले के एकमात्र रेलवे आरक्षण केंद्र के जर्जर भवन और खराब सिस्टम के मामले में रेलवे विभाग ने संज्ञान लिया है. हावड़ा मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) से समस्या के समाधान को लेकर अनुरोध किया है. मालूम हो कि प्रभात खबर के आठ अगस्त के अंक में चतरा का एकमात्र रेलवे आरक्षण केंद्र जर्जर, कभी भी हो सकता है धराशायी..शीर्षक खबर प्रकाशित हुई थी. खबर प्रकाशित होने के बाद अखबार की कटिंग सोशल मीडिया ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट किया गया. इसके बाद रेलवे सेवा ट्विटर हैडल से संज्ञान में लिया. हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को टैग करते हुए अनुरोध किया है कि आप यात्री को उसकी समस्या का हल करने में सहायता करें. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को भवन प्रमंडल के पदाधिकारी रेलवे आरक्षण केंद्र पहुंचे और भवन की स्थिति का जाजया लिया. साथ ही केंद्र में पदस्थापित आरक्षण पर्यवेक्षक कुलदीप कुमार उरांव से दस्तावेज की मांग की. आरक्षण पर्यवेक्षक ने कहा कि भवन प्रमंडल से मांगे गये दस्तावेज को कोडरमा के चीफ टिकट इंस्पेक्टर (सीटीआइ) के पास भेजा जायेगा. बता दें कि रेलवे आरक्षण केंद्र की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. छत से प्लास्टर टूटकर गिर रहा है. दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयी है. पानी का रिसाव पूरे भवन में हो रहा है. टिकट काटनेवाले आरक्षण पर्यवेक्षक व टिकट कटाने पहुंच रहे लोगों में हमेशा डर बना रहता है. पानी से सिस्टम खराब होने से 15 दिनों से टिकट नहीं कट रहा है. लोगों ने कहा कि रेलवे सेवा की ओर से मामले में गंभीरता बरतने के बाद अब भवन के जीर्णोद्धार की उम्मीद जगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel