27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक स्कूली बच्चों को जागरूक कर नशा से बचायें : डीसी

उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल में निषिद्ध मादक पदार्थो की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल में निषिद्ध मादक पदार्थो की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. झारखंड शिक्षा परियोजना ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर उपस्थित मास्टर प्रशिक्षको को नशा मुक्त अभियान के तहत विद्यालय, ग्राम व पंचायतो में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रजेंटेंशन के माध्यम से जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों से आये शिक्षको को जागरूक किया. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में बच्चो को नशे के दुष्परिणाम से बचाने की दिशा में यह पहल मिल का पत्थर साबित होगी. शिक्षक समाज के निर्माता होते है. अभियान में उनकी भागीदारी अत्यंग आवश्यक है. इस दौरान विशेषज्ञों ने मादक पदार्थ की पहचान, दुष्परिणाम, एनडीपीएस अधिनियम, कानूनी दायित्व, विद्यालय स्तर पर नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता गतिविधियां, छात्र संवाद, पोस्टर, नाटक व काउंसेलिंग सत्र की योजना की जानकारी दी गयी. डीइओ दिनेश मिश्र ने कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में प्रत्येक शिक्षक को समाज में प्रेरक की भूमिका निभानी होगी. बच्चो को सही दिशा दिखायेंगे तो आने वाली पीढ़ी स्वस्थ्य व मजबूत होगी. कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त विद्यालय बनाने को लेकर शपथ दिलायी. मौके पर एसी अरविंद कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार मिश्रा, मंटू प्रजापति समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel