20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए शिक्षक मनोज की अनुशंसा की गयी

द्वारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक मनोज कुमार चौबे को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए स्कूली शिक्षा विभाग में अनुशंसा कर उनका नाम भेजा गया है

गिद्धौर. द्वारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक मनोज कुमार चौबे को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए स्कूली शिक्षा विभाग में अनुशंसा कर उनका नाम भेजा गया है. मनोज 1994 में पनारी नावाडीह हंटरगंज विद्यालय में पहली बार शिक्षक के रुप में योगदान दिये थे. जहां तकरीबन सात साल तक बच्चों को शिक्षा दिये. 2018 में गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी में योगदान दिया. जहां से राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए स्कूली शिक्षा विभाग में अनुशंसा किया गया है. शिक्षक मनोज ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को विज्ञान, गणित, कला व संस्कृति समावेशी शिक्षा एवं विज्ञान के प्रति रुचि करवाना, बच्चों की जिज्ञासा बढ़ाना इनकी विशेष प्रमुखता है. साथ ही साथ अन्य शिक्षकों को भी इस संबंध में प्रेरित करना उनकी प्राथमिकता रही है. बता दें शिक्षक पूर्व में झारखंड के शिक्षा मंत्री नीरा यादव के हाथों भी सम्मानित हो चुके है. शिक्षक चतरा जिला के लावालौंग प्रखंड के आतमपुर निवासी स्व रामनरेश चौबे का पुत्र हैं. विद्यालय में लगी आग, बैट्री, इनवर्टर व स्टेपलाइजर जला प्रतापपुर. मध्य विद्यालय के विज्ञान प्रयोगशाला कमरा में अचानक आग लग गयी. जिसे विद्यालय के शिक्षको में आनन-फानन में छोटा अग्निशमन का प्रयोग कर बुझाया. आग लगने का मुख्य कारण शॉट-सर्किट बताया जा रहा है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर को लेकर जेनरेटर चल रहा था. इसी दौरान जेनरेटर अचानक बंद हो गया. सूचना पा कर पहुंचा, तो कमरा से धुआं निकल रहा था. अगलगी में बैट्री, इनवर्टर, स्टेपलाइजर, ढोल, हारमुनियम व अन्य कई समान जल गये. लगभग 50 हजार रुपये की सामग्री का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना पुलिस को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel