क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस पदाधिकारी चिंतित चतरा. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल शनिवार दोपहर सदर थाना पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए बनायी गयी रणनीति पर चर्चा की़ हाल के दिनों में क्षेत्र में बढ़ रही चोरी व छिनतई की घटनाओं पर चिंता जताते हुए इस पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. साथ ही जिम्मेवारी के साथ गश्ती करने को कहा. एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. इस घटना पर अंकुश लगाने के लिए एक बाइक दस्ता तैयार किया गया है. साथ ही बिट क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए जवानों की संख्या बढ़ायी गयी है. जिस क्षेत्र में चोरी की घटना घटेगी, उस बिट के पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे. उन्होंने बिट पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के बंद घरों पर नजर रखने को कहा. बताया गया कि ज्यादातर बंद घरों को चोर अपना निशाना बनाते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिविल दस्ता में भी पुलिस के जवान घूमेंगे और संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे. उन्होंने अड्डेबाजी वाले क्षेत्रो को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने लोगों से भी घर के आसपास नये व अनजान लोगों की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में चोरी की बढ़ती घटना पर अंकुश लगायें. मौके पर एसडीपीओ संदीप सुमन, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक कासिम अंसारी, मनीष कुमार, राहुल कुमार,मो शमी, टीपू अंसारी, प्रवेश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे. मालूम हो कि इन दिनों सदर थाना क्षेत्र के साथ कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना बढ़ी हैं, जिससे लोग परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

