15 सीएच 10- बैठक में उपस्थित जिला मंत्री व अन्य. चतरा. शहीद विनय भारती पार्क के सामने राजू दबगर के होटल में बुधवार को भाकपा की बैठक ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष अर्जुन कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिला सचिव गयानाथ पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे. जिला सचिव ने संगठन को विस्तार करने के लिए जिले के शेष बचे हुए सदर प्रखंड, कान्हाचट्टी, प्रतापपुर, कुंदा व मयूरहंड में जल्द से जल्द अंचल कमेटी का गठन करने की बात कही. कहा कि हरेक प्रखंड में सात नवंबर से 15 नवंबर के बीच लैंड बैंक भूमि रद्द, वनपट्टा शीघ्र जारी करने को लेकर रैली निकालने का निर्णय लिया गया. साथ ही अक्तूबर माह के अंत तक जिले के सभी अंचलो में पार्टी की बैठक करने का निर्देश दिया. अर्जुन कुमार ने कहा कि एक व दो नवंबर को हजारीबाग में युवा का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को सैद्धांतिक रूप से लैस करने को लेकर जिले के सभी प्रखंडो से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. भाकपा का 100वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर बनवारी साव, दशरथ ठाकुर, जवाहर विश्वकर्मा, रामकिशोर यादव, बिगन भारती, विजय भुईयां, विष्णु प्रसाद, दिनेश्वर साव, शहाबुद्दीन अंसारी, नर्मेदेश्वर सिंह समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

