20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेफरल अस्पताल में गंदगी देख बिफरे एसडीओ

एसडीओ सन्नी राज ने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सभी वार्डो की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान वार्डों में गंदगी देख वह भड़क उठे. उन्होंने प्रबंधन को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने शिफ्ट वाइज सफाईकर्मियों का रोस्टर मेंटेनेंस सहित सफाई सभी शिफ्ट में करने का निर्देश दिया. कहा कि गंदगी दिखेगी, तो जिम्मेदार व्यक्ति को अस्पताल से हटाया जायेगा. साथ ही वार्ड में अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग रंग की बेडशीट लगाने का निर्देश दिया. सभी स्टॉफ को आई कार्ड लगाकर कार्य करने को कहा. एमटीसी में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की प्रोग्रेसिव रिपोर्ट देखी. यहां ग्राफ और प्रोग्रेसिव रिपोर्ट डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन पूर्ण रूप से नहीं होने पर चिकित्सकों को निर्देश दिया कि सभी रिपोर्ट तय समय पर फूल फिल करें. जनरल वार्ड पहुंचकर मरीज से मुलाकात की और अस्पताल से मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी मरीज का देखभाल सही तरीके से हो. हर्बल गार्डेन की दयनीय स्थिति को देख उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वही साफ-सफाई में उपयोग में आने वाली फिनायल सहित अन्य सामग्रियों की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel