चतरा. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 10 जुन को संविधान बचाओ रैली को लेकर नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, चतरा जिला प्रभारी सुरेश बैठा व प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गया. साथ ही कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की अपील की गयी. साथ ही कार्यकर्ताओं को तैयारी में लग जाने को कहा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, महासचिव राजवीर, पंचायती राज जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन पासवान, युवा जिलाध्यक्ष मोती पासवान, कार्यालय प्रभारी सैय्यद अजीमुद्दीन ख्वाजा, नगर अध्यक्ष संतोष केशरी, सभी प्रखंड अध्यक्ष, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हर्षित चित्रांश, रकीबुल इमाम, अरूण कुमार, महेंद्र प्रसाद, प्रमोद तुरी, रविंद्र गुप्ता, महावीर दांगी, सुभाष दास समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है