10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुमाजांग पंचायत में सड़क की स्थिति जर्जर

हुमाजांग पंचायत के नवरत्नपुर गांव निवासी मुनारिक यादव के घर से बधौता तक जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर है.

प्रतापपुर. हुमाजांग पंचायत के नवरत्नपुर गांव निवासी मुनारिक यादव के घर से बधौता तक जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क पर अनगिनत छोटे-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. बारिश से यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे ग्रामीण परेशान रहते हैं. शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन व जनप्रतिनिधि से अविलंब सड़क निर्माण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण नवरत्नपुर, बधौता के ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी होती है. लोग आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. यह सड़क झारखंड-बिहार को जोड़ता है. मौके पर मनोज यादव, सौकत खान, सुदामा प्रजापति, अजय कुमार, शहादत खान, जिंदर प्रजापति, शोएब खान, रंजीत प्रजापति, फरवीन खान, शिवकुमार यादव, कबूतरी देवी, कौशल्या देवी, पूनम कुमारी, चिंता देवी समेत अन्य ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी व जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाने की मांग की है. हुमाजांग मुखिया सावित्री देवी ने कहा कि दो वर्ष से पंचायत में कोई भी फंड नहीं दिया गया है. इस कारण गांव का विकास थम गया है. कई बार ग्रामसभा कर प्रखंड कार्यालय व उपायुक्त को आवेदन दिया गया है, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel