इटखोरी. प्रखंड के कई गांवों में शनिवार से मनसा पूजा का शुभारंभ हुआ. मौके पर अलग-अलग कलशयात्रा निकाली गयी. प्रखंड के आजाद युवा संघ करनी व चट्टी में कलशयात्रा निकली. कलशयात्रा पूजा स्थल से चलकर इटखोरी चौक होकर मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित उत्तर वाहिनी मोहाने नदी पहुंची. वहां कलश में जल भरकर श्रद्धालु पूजा स्थल पहुंचे. कलशयात्रा में महिलाओं की काफी भीड़ थी. आजाद युवा संघ की ओर से निकली कलशयात्रा में अनिल अग्रवाल, सियाराम चौरसिया, अमित चौरसिया, सुनील कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

