15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला परिषद बोर्ड की बैठक में नगर परिषद की कार्यशैली पर उठे सवाल

जिला परिषद कार्यालय सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष ममता कुमारी ने की.

चतरा. जिला परिषद कार्यालय सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष ममता कुमारी ने की. बैठक में जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, चतरा एसडीओ जहूर आलम, सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह समेत कई जिप सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. जिप अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद की ओर से वाहनों से टैक्स की वसूली की जा रही है, लेकिन बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि टैक्स की राशि का उपयोग कहां किया गया है, इसकी जानकारी मिले. आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुछ डीलर बिना राशन दिये अंगूठा ले रहे हैं. अध्यक्ष ने आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं विद्युत विभाग को खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने को कहा, ताकि गांवों में बिजली बहाल हो सके. बैठक कहा गया कि में पंजी टू व खतियान प्राप्त करने में लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. अध्यक्ष ने कृषि पदाधिकारी को जिन किसानों को मूंगफली दी गयी है, उसकी सूची देने को कहा. इसके अलावा वन विभाग के रेंजर की ओर से मस्टर रोल लेकर बैठक में नहीं पहुंचने पर फटकार लगायी गयी. डहुरी के तुरी गांव के जंगल में डीप बोरिंग किये जाने के मामले की जांच करने का निर्देश दिया. प्रतापपुर में बनी सड़क की जांच जिप अध्यक्ष, विशेष प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, जिप सदस्य रीना देवी की ओर से करने पर सहमति बनी. वहीं विधायक मद से चहारदीवारी के अंदर लगाये गये चापानल की भुगतान पर रोक लगाते हुए मामले की जांच का निर्देश पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को दिया. बैठक में मनरेगा योजना में बरती जा रही अनियमितता की जांच करने की बात कही गयी. साथ ही डोभा व अन्य योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. वहीं सड़क किनारे से सूखे पेड़ों को हटाने के निर्देश दिये गये. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने किया. मौके पर जिला अभियंता डीएन राम, जिप सदस्य देवनंदन साहू, चंद्रदेव गोप, रोहिणी देवी, निशा कुमारी, अनिता यादव, सुरेश सिंह, प्रसाद भुइयां, सरिता देवी, देवेंद्र प्रसाद, सहायक अभियंता आनंद पांडेय समेत कई उपस्थित थे. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel