कान्हाचट्टी. प्रखंड के ग्रामीणों ने गुरुवार को बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया. काफी संख्या में ग्रामीण ढेबरो पावर सब-स्टेशन पहुंचे और ताला जड़ दिया. यहां जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कहा कि सभी की दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, जो सरासर गलत है. स्मार्ट मीटर में मनमाना बिल आता है. स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर गुरुवरा को पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे भी लोगों को परेशानी हुई. ग्रामीणों ने कहा कि सबसे पहले प्रखंड को स्मार्ट बनाओ इसके बाद स्मार्ट मीटर लगाओ. प्रखंड में स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, सड़क की व्यवस्था में सुधार करने के बजाय स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. लोगो ने कहा कि किसी भी हाल में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिया जायेगा. विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर बिजली विभाग के सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया. इसके बाद सब-स्टेशन का ताला खोला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

