चतरा. सब रजिस्ट्रार के खिलाफ झारखंड दस्तावेज नवीस संघ का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. निबंधन कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे रहे. जिसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने किया. कार्य बहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा. अध्यक्ष ने कहा कि सब रजिस्ट्रार सरकार के नियम कानून को ताख पर रख कर अपना कानून लागू कर रहे हैं. जिसके कारण जमीन के रजिस्ट्री कराने वालों को परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत उपायुक्त से भी की गयी है. कहा कि सब रजिस्ट्रार उच्चतम न्यायालय के आदेश के विपरीत अपना निजी नियम थोप कर मनमानी तरीके से अधिकांश दस्तावेजों का निबंधन करने में मौखिक रूप से इनकार करते है. जिससे परेशानी हो रही है. मौके पर सचिव नंदकिशोर सिंह, चंद्रदेव ठाकुर समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

