इटखोरी. भद्रकाली कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो ललित मोहन चौधरी को सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में सम्मानित किया गया. अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी नामीबिया कंप्यूटर साइंस विभाग के यूनेस्को चेयर होल्डर प्रो डॉक्टर धर्मसिंह जाट ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. प्रो चौधरी ने एआइ की वर्तमान प्रवृत्तियों व भविष्य में उनके प्रयोग पर विस्तृत जानकारी दी. एआइ की क्षमता बहुत ही व्यापक है, इसे चुनौती के रूप में नहीं, बल्कि अवसर के रूप में लेना चाहिए. यह एक कंप्यूटर जनित रोबोटिक टेक्निक है, जो विज्ञान, उद्योग, रोजगार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, संचार, अंतरिक्ष विज्ञान व समाज को मोडिफाई करने की क्षमता रखता है. छोटे बच्चो व किशोरो के मानसिक स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है. कुछ बच्चे व किशोर इसके एडिक्ट होते जा रहे हैं. एआई टेक्निक का भविष्य तो काफी उज्ज्वल है, लेकिन इसके प्रयोग में सतर्कता जरूरी है. वनांचल कॉलेज के प्रो रामदेव पासवान का निधन, शोक टंडवा. वनांचल कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर सह समाजसेवी रामदेव पासवान का निधन हो गया. जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का उनके आवास में भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया कि वे कुछ वर्षो से किडनी रोग से ग्रसित थे. जिनका इलाज वेल्लोर व रांची में चल रहा था. मंगलवार देर रात को सांस लेने में परेशानी होने के बाद परिजन एनटीपीसी के संजीवनी अस्पताल ले जा रहे थे. इस बीच जोड़ा तालाब के पास बीच रास्ते में उनका निधन हो गया. कैंत गढ़ा स्थित नदी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र अनमोल कुमार ने मुखाग्नि दी. उनके निधन पर सांसद कालीचरण सिंह, विधायक कुमार उज्ज्वल, पूर्व विधायक किशुन कुमार दास, वनांचल कॉलेज सचिव अक्षयवट पांडेय, जयप्रकाश नायक, जेएमएम जिलाध्यक्ष नीलेश ज्ञासेन, सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास अरबिंद सिंह, मिथलेश गुप्ता, बिनोद बिहारी पासवान, गणेश गुप्ता, बबलु गुप्ता ,विकास मालाकार, विकास गुप्ता, संजीत गुप्ता, अनिल दास, अर्जुन दास, कृष्णा गुप्ता समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

