दो पारा शिक्षको के भरोसे हैं 95 विद्यार्थी 20 सीएच 2- उर्दू मध्य विद्यालय 3-प्रधानाध्यापक 4-छात्रा जुवेदा परवीन 5- छात्र तमीम इकबाल 6-छात्रा चांदनी परवीन. विजय शर्मा इटखोरी. प्रखंड के परसौनी स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहे हैं. शिक्षकों की कमी के कारण स्कूल जाने की औपचारिकता निभा रहे हैं. उर्दू मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या 94 है, जिन्हें पढ़ाने के लिए मात्र दो पारा शिक्षक मोहम्मद फहीमउद्दीन (प्रधानाध्यापक) व मोहम्मद ज्याउद्दीन (उर्दू शिक्षक) हैं. इनकी बहाली भी कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए हुई है. लेकिन शिक्षको की कमी के कारण उक्त शिक्षक ही कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे है. उक्त स्कूल में अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, सोशल साइंस समेत कई विषयों के शिक्षक नहीं है. विद्यार्थियों ने कहा कक्षा सात की छात्रा जुवेदा परवीन ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण सभी विषयों की पढ़ाई नहीं हो रही है. जिससे परीक्षा में काफी परेशानी होती है. कक्षा आठ के छात्र तमीम इकबाल ने कहा कि शिक्षक नहीं होने के कारण बेकार बैठकर समय बिताते हैं. मात्र दो शिक्षक हैं, हमलोग स्कूल आते हैं लेकिन अंग्रेजी समेत कई विषयों के पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं. कक्षा आठ की छात्रा चांदनी परवीन ने कहा कि ट्यूशन पढ़कर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक ने कहा प्रधानाध्यापक मोहम्मद फहीम उद्दीन ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक की कमी है. जिससे उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को अवगत करा चुके है. शिक्षक की कमी के कारण बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. डीएसई ने कहा इस संबंध डीएसई रामजी कुमार ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है, एक माह तक संभावना है कि परसौनी स्कूल में शिक्षक उपलब्ध हो जायेंगे. विभागीय प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

