टंडवा. धनगड़ा पंचायत के रक्सी गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसका उदघाटन मुखिया सह जिला मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने किया. बताया गया कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण दो माह से गांव अंधेरे में था. इसकी जानकारी मुखिया, 20 सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव समेत विभाग को दी गयी. इसके पश्चात विभाग की ओर से ट्रांसफारमर उपलब्ध कराया गया. मौके पर अभिषेक, महावीर राणा, जीवन राम, राजेंद्र साव, सुगन साव, बसंत कुमार, पिंटू साव, गोलू दुर्गेश राणा, शंकर साव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
कोलाडीह में लगा 63 केवीए का ट्रांसफारमर
चतरा. सदर प्रखंड के पाराडीह के कोलाडीह गांव में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसका उदघाटन शनिवार को पंडित महावीर व प्रकाश साह ने संयुक्त रूप से किया. एक सप्ताह पूर्व गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था, जिससे लोग अंधेरे में रह रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सांसद कालीचरण सिंह को दी. सांसद की पहल पर विद्युत विभाग द्वारा 25 केवीए की जगह 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया. इसके बाद गांव में बिजली बहाल हो गयी. मौके पर अनिल, सुधीर, पिंटू, विकास समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है