हंटरगंज. हंटरगंज-चतरा मुख्य मार्ग स्थित देवरिया गांव के समीप बुधवार को पिकअप वैन ने साइकिल चालक वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे देवरिया गांव निवासी 62 वर्षीय बढ़न प्रजापति घायल हो गये. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि वृद्ध साइकिल से अपने घर आ रहे थे. इस दौरान पिकअप वैन ने चपेट में ले लिया. जानकारी पाकर पुलिस वहां पहुंची और घटना से संबंधित जानकारी ली. साथ ही पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले आयी. डीसी व एसपी ने छठ घाटो का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश चतरा. छठ महापर्व को लेकर बुधवार को डीसी कीर्तिश्री जी व एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शहर के विभिन्न छठ घाटो का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. सफाई व्यवस्था, जलस्तर की स्थिति, लाईट की सुविधा, सुरक्षा व बैरिकेडिंग की विस्तार से जानकारी ली. डीसी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनिता कुमारी को छठ घाटो पर पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई व अन्य की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि छठ घाटो में गोताखोरों की व्यवस्था की जायेगी. एसपी ने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. मौके पर एसडीओ जहुर आलम, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, बीडीओ हरिनाथ महतो सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

