सिमरिया. बानासाड़ी पंचायत के इचाबार टोला के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पानी के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. टोला के लोग 500 मीटर दूर स्थित खेत के कुआं से पानी लाने को विवश हैं. ग्रामीणों के साथ मवेशियों के समक्ष भी पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. टोला में लगभग 200 लोग निवास करते है. टोला में एक साल पहले पीएचइडी द्वारा नल जल योजना के तहत जलमीनार लगायी गयी थी. कुछ माह तक इससे लोगों को पानी मिला. चार माह पूर्व जलमीनार में लगे स्टार्टर की चोरी हो गयी. इसके बाद से यहां लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी संवेदक और पीएचइडी को दी, लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीण मुंशी प्रसाद, कैलाश प्रसाद ने कहा कि स्टार्टर नहीं लगने के कारण गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. बुटाली महतो, चिंतामन महतो व अन्य ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब जलमीनार में स्टार्टर लगा कर पेयजलापूर्ति शुरू कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
पानी की समस्या से जूझ रहे हैं इचाबार टोला के लोग
पानी के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement